राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में भारी बारिश के बीच लगातार स्कूलों में अवकाश घोषित किए जा रहे है। रविवार देर शाम तक करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी है। जिनमें कई जिलों एक दिन तो कई जिलेां में दो दिनो की छुट्टियां घोषित की गयी है। बीकानेर में लगातार सुबह से हो रही बारिश के बीच आमजन का जीवन अस्त व्यस्त नजर आया।
लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आ रही अवकाश की खबरों के बाद अब स्कूली बच्चों के परिजन भी लगातार बीकानेर की स्थिति को लेकर नजर बनाए हुए है। बारिश की चेतावनी और सुबह से हो रही बारिश के चलते बीकानेर में भी स्कूलों सहित अन्य विभागों में छुट्टियां होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक विभाग द्वारा इस सम्बंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए है लेकिन माना जा रहा है कि देर रात तक इस बारे में निर्णया लिया जा सकता है। जिन जिलों में छुट्टियां घोषित की गई है उनमें बीकानेर संभाग का कोई भी जिला शामिल नहीं हैं।