राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थो के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नाल पुलिस टीम ने थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में की है। पुलिस टीम ने आईजी के निर्देशों और एसपी बीाकनेर के निर्देशन में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने स्वरूपदेसर में जीएसएस के सामने रोही में एक संदिग्ध को देखा। जिसे रोका और पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर उसके पास कट्टों को चैक किया तो कट्टों में 25 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा के साथ राजुराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विकास विश्नोई,एएसआई सुभाषचन्द्र,रामकुमार,पवन कुमार,कृष्ण शामिल थे।
कट्टों में ले जा रहा था नशीला पदार्थ,चढ़ा पुलिस के हत्थे
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment