राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। शहर में चोर बेख़ोफ़ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। हालात इतने भयावह होते जा रहे है कि आँखो के सामने चोर वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है कोटगेट क्षेत्र से। इस सम्बन्ध में पीड़ित मटका
गली निवासी हनुमान गहलोत पुत्र प्रेमप्रकाश ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि स्टेशन रोड मटका गली में उसका मकान है। शनिवार रात को हमेशा की तरह उसने घर के आगे बाइक खड़ी की थी। रात करीब साढ़े 12 बजे पीड़ित अपने परिवार के साथ घर में बातें कर रहा था। तभी उन्हें घर के बाहर कुछ आवाज सुनाई दी। उन्होंने खिड़की से देखा, तो एक युवक उनकी बाइक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब उन्होंने युवक को ललकारा, तो उसने उनके घर में प्रवेश करने वाले दरवाजे पर कुंडी लगा दी।
वह घर के आगे खड़ी गाड़ी को हैंडल लॉक तोड़कर गाड़ी ले गया और वे अंदर बंद मूकदर्शक बने देखते रहे। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन रात अधिक होने से गली में कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोर गाड़ी ले भागा। शोर-शराबा भी किया, लेकिन कोई घर से बाहर नहीं आया। तब उन्होंने पड़ोस के घर की छत पर ईंट फेंकी। इसके बाद पड़ोसी छत पर आया, तो उन्हें पूरी बात बताई। तब उन्होंने मुय दरवाजे की कुंडी खोली। इसके बाद बाइक चोर को तलाश भी किया, लेकिन वह नजर नहीं आया।