आक्रोश में देश,हनुमान बेनीवाल बोले-पीओके पर किया जावे कब्जा,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने आतंकियों दो टूक जवाब दे दिया हे। पीएम मोदी ने कहा कि कल्पना से भी बड़ा बदला लिया जाएगा। वहीं इस हमले के विरोध में आज आरएलपी सुप्रीमो ने बड़ा एलान दिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल में जम्मू – कश्मीर में हुए आतंकवादी घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

 

उन्होंने कहा कि है सरकार का फेलियर है। उन्होंने राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में लगे अधिकारियों और मंत्री केके विश्नोई को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए 26 अप्रैल से सरकार के खिलाफ युवाओं के साथ आंदोलन करने का ऐलान भी किया।

हनुमान बेनीवाल ने कहा- जम्मू कश्मीर में 27 से ज्यादा सीधे-साधे लोगों की हत्या के मामले में देश की सरकार का बड़ा फेलियर रहा है। जिस तरह कारगिल में बड़ी घुसपैठ हुई थी। इसमें हजारों सैनिकों की जान गवाने के बाद हमारी कारगिल विजय हुई थी। ठीक इसी तरह पहलगाम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। वहां सरकारी तंत्र ने ठीक ढंग से काम नहीं किया। जिस तरह से बाद में आनन – फानन में वहां नेताओं की एंट्री हुई। अगर यही काम पहले कर लिया जाता तो आज हालात इस तरह के नहीं होते।

जब सरकार पंजाब में आतंकवाद खत्म कर सकती है तो जम्मू कश्मीर में भी ऐसा हो सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री के बड़े बयानों से अब काम नहीं चलेगा। अब सरकार को आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पीओके पर कब्जा करना चाहिए। आज नहीं तो कल सरकार को यह करना ही है। फिर इंतजार की बात का करना है। यह बतौर सांसद न सिर्फ मेरी बल्कि, करोड़ों देशवासियों की आवाज है। हम सब चाहते हैं कि अब वह पीओके नहीं रहे बल्कि वहां भी भारत का झंडा लहराए। हनुमान बेनीवाल ने कहा- आज नहीं तो तक केंद्र सरकार को अग्नि वीर को भी खत्म करना ही होगा। आखिर कोई 4 साल लडऩे के लिए क्यों ही जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!