Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद लगातार दूसरे दिन धरने पर रहें। इस दौरान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए है। एसआई भर्ती परीक्षा के रद्द की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में दूसरे दिन धरना दिया जा रहा है। वहीं, राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा भी छात्रों के साथ डटे हुए है। आंदोलन की शुरुआत सांसद हनुमान बेनीवाल के कार्यकर्ताओं के साथ जालूपुरा से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालने के साथ हुई।
वहीं, आरएलपी कार्यकर्ताओं ने एसआइ भर्ती परीक्षा और पीटीआइ भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ भी नारे लगाए।
आरएलपी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा युवाओं के सामने यह संकट है कि वे न्याय मांगने किसके पास जाएं। सरकार सुन नहीं रही और कांग्रेस नेता खुद इसमें लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि जब तक एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
गहलोत राज में आयोजित हुई सब-इंस्पेक्टर भर्ती सरकार के गले की फांस बन गई है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब सांसद हनुमान बेनीवाल भर्ती परीक्षा के रद्द की मांग को लेकर दो दिन से धरने पर बैठे हैं। बेनीवाल ने गुरुवार को सरकार के मंत्री केके विश्नोई और सीएमओ के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे दोषियों को बचा रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार,बोले-न्याय नहीं होने तक जारी रहेगा धरना-Rajasthan News

Leave a Comment