Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मोबाइल को हैक करके करीब 35 लाख रूपए खाते से निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में साले की होली निवासी कमल किशोर शर्मा पुत्र लालचंद ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना साले की होली क्षेत्र में 29 जनवरी 2025 की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने क्रेडिट कार्ड से उसके साथ धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके मोबाइल को लिंक द्वारा हैक करके कुल 23 ट्रांजेक्शन किए और उसके साथ 34 लाख 46 हजार रूपए खाते से निकालकर एमेजोन इंडिया को ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।