जी-मेल यूजर्स को चेतावनी,तुरंत करें ये काम अन्यथा हो सकता है नुकसान,पढ़ें खबर-Gmail

Gmail  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। इसमें जीमेल यूज़र्स पर एक नया और बेहद ख़तरनाक साइबर हमला हुआ है जिसमें प्लेटफ़ॉर्म की तकनीकी खामियों के साथ-साथ चालाक सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ आ गई और गूगल को फौरन सिक्योरिटी अपडेट जारी करना पड़ा। कंपनी ने साफ कहा है कि अब पासवर्ड का इस्तेमाल बंद करें।

दरअसल, यह हमला एक डिवेलपर निक जॉनसन पर हुआ, जो एक जटिल फि़शिंग हमले का शिकार हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें गूगज की ओर से एक वैलिड ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि उनके अकाउंट पर कानूनी नोटिस जारी किया गया है।
असल में, हैकरों ने गूगल के सिस्टम की खामी का फायदा उठाकर असली जैसी ईमेल खुद को भेजी और फिर उसे दूसरों को फॉरवर्ड किया। इसके पीछे यूजऱ से लॉगिन क्रेडेंशियल्स चुराने का मकसद था।

कंपनी ने कहा, हमें इस तरह के टार्गेटेड हमलों की जानकारी है और हम पिछले हफ्ते से इसके लिए सुरक्षा उपाय लागू कर रहे हैं। गूगल ने यूज़र्स को पासवर्ड के बजाय पासकी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है क्योंकि पासकी यूजऱ के डिवाइस से लिंक होती है और बिना उस डिवाइस के अकाउंट एक्सेस करना असंभव होता है।

क्यों जरूरी है पासकी
आज के समय में पासवर्ड और यहां तक कि एसएमएस बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी आसानी से हैक हो सकता है। हमलावर यूजऱ से पासवर्ड और फिर एसएमएस कोड चुराकर किसी भी डिवाइस से लॉगिन कर सकते हैं लेकिन पासकी तभी काम करती है जब आपके डिवाइस की सुरक्षा (जैसे फिंगरप्रिंट या पिन) से अकाउंट खोला जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!