HTML tutorial

छात्राओं को मिलेगी 30 हजार की स्कॉलरशिप,सितम्बर से शुरू होंगे आवेदन




 

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर।  महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सितम्बर से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। सितम्बर के दूसरे सप्ताह के लिए इसके के लिए आवेदन किया जा सकेगा।  इसके लिए हर साल राजस्थान सरकार अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर 30 हजार की स्कॉलरशिप देंगे। इसे लेकर आयुक्तालय कॉलेज निदेशालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

दरअसल, अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली स्टूडेंट को सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में न सिर्फ सरकारी बल्कि, प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाली स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकेंगे।

अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू होने जा रही अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप फिलहाल राजस्थान के अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालोर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिले में ही दी जाएग।

error: Content is protected !!