राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली से पहले गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गयी है। जो कि आज 1 अक्टॅूबर से लागू हो गई है। ऑयल कंपनियों ने आज से कॉमिर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है।
आज 1 अक्टूबर 2025 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 16 रूपए तक की बढ़ोतरी हो गयी है हालांकि कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये का इजाफा किया गया है, जो अब आज से 1580 रुपये की जगह 1595 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा होकर अब 1700 रुपये में उपलब्ध है।





