लॉरेंस और रोहित गैंग के लिए करता था काम
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय गुर्गो को पकड़ा है। यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने की है। एजेंसियों ने पहले लॉरेंस के लिए और अब रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करने वाले अमित शर्मा को अमेरिका में गिरफ्तार करवाया है। अमित शर्मा लंबे समय से अमेरिका में छिपा हुआ था। टीम अमित शर्मा को भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गई है।
अमित शर्मा विदेश में बैठकर आपराधिक गतिविधियों की योजना बनाता था। वह गैंग के लिए फाइनेंस का काम देखता था, जिसके तहत वह उगाही की रकम विदेशों में प्राप्त करता था। विभिन्न माध्यमों से गैंग के सदस्यों तक पहुंचाता था। इसके अलावा, वह भारत से विदेश भागने वाले गैंग सदस्यों को शरण दिलाने, उनके लिए पैसे उपलब्ध कराने और फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने का काम भी करता था। गैंगस्टर रोहित गोदारा के भारत से भागने के बाद अमित पंडित ने ही उसके रहने की व्यवस्था की थी।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को जयपुर क्राइम ब्रांच की सूचना पर इंटरपोल ब्रांच के जरिए अमेरिका में गिरफ्तार करवाया गया है। अमेरिका की कैलिफोर्निया जेल में बंद अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिनेश एमएन ने बताया कि बदमाश अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित मूल रूप से श्रीगंगानगर के मटीली राठआन का रहने वाला है। वह कई मामलों में वांछित था। साल 2021 में मौका मिलने पर वह दुबई भाग गया। दुबई से स्पेन और स्पेन से अन्य देशों में होते हुए वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा।
जयपुर क्राइम ब्रांच ने इसके रेड कॉर्नर नोटिस और अन्य दस्तावेज अमेरिकी एजेंसी को भेजकर सूचना दी। जिसके बाद अमेरिकी पुलिस ने इसके ठिकानों का पता लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि अमित पंडित विदेश में बैठकर गैंग के लिए उगाही की रकम पहुंचाने का काम कर रहा है। इसके बाद अमित पंडित उर्फ जैक के विदेशी और स्थानीय नेटवर्क की जानकारी जुटाई गई।