Bikaner Latest News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीबीएम में फर्जी तरीके से जांच के नाम पर फर्जीवाडा सामने आय है। धटना बच्चा अस्पताल से जुड़ी है। जहां बच्चा अस्पताल में भर्ती करीब 15 बच्चों की इलेक्ट्रोलाइट जांच बुधवार देर रात एक निजी लैब से 500-500 रुपए लेकर कराई गई, जबकि डॉक्टर ने लिखी ही नहीं थी और ना ही कोई इमरजेंसी थी। यह जांच पीबीएम में निशुल्क होती है। घटना बच्चा अस्पताल के राठी वार्ड में बुधवार रात 10 बजे बाद की है। नर्सिंग ऑफिसर,डीडीसी पर कार्यरत हेल्पर सहित एक-दो अन्य युवकों ने वार्ड में भर्ती 10 से 15 बच्चों के शरीर में निर्मम तरीके से निडिल चुभाकर खून निकाल लिया। बच्चे दर्द से बिलबिला उठे। उनके साथ सो रही मांओं ने आपत्ति की तो बोले- इमरजेंसी है। जांच बाहर से करवाने का कहकर सभी से प्रति जांच के हिसाब से 500-500 रुपए ले लिए। करीब एक घंटे बाद उन्हें रिपोर्ट लाकर थमा दी, जो अस्पताल के सामने स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर की थी। सभी बच्चों की एक ही इलेक्ट्रोलाइट जांच कराई गई थी।
गुरुवार सुबह महिलाओं ने रेजिडेंट डॉक्टरों को रिपोर्ट दिखाई तो उन्हें काफी हैरानी हुई। बच्चों के पिता भी अस्पताल पहुंच चुके थे। इसे लेकर जब विवाद बढऩे लगा तो डॉक्टरों ने तुरत-फुरत पांच-सात बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया। पता चला है कि नर्सिंग ऑफिसर प्रशिक्षु है। फिलहाल मामले में जांच की बात कहीं जा रही है।
Leave a Comment