You are currently viewing अचानक लगी आग में चार बकरी और गाय जिंदा जली,देखें वीडियो

अचानक लगी आग में चार बकरी और गाय जिंदा जली,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अचानक आग लगने के चलते चार बकरी और एक गाय के जिंदा जल जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के बेरासर गांव की है। जहां पर रहवासी ढ़ाणी में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

जिसके कारण एक गााय व चार बकरी जिंदा जल गयी। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो लोग मौके पर पहुंचे और एक-दूसरे के सहयोग से एक गाय को बाहन निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह आग लेखराम मेघवाल के ढा़णी में लगी। फिलहाल गाय का उपचार किया जा रहा है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।