राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बकरी चराने गए बच्चों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना उदयपुर के बेमला पंचायत की है। जहां जंगल में बकरी चराने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इसमें तीन पहले तैरते हुए वे गहरे पानी में चले गए थे, चौथी उन्हें बचाने गई और एक-एक करके सभी डूब गए। मरने वाले दो बच्चे भाई-बहन थे। मामला उदयपुर के कुराबड़ ब्लॉक के बेमला गांव की शनिवार दोपहर 1 बजे का है। ग्रामीणों ने ही डेढ़ घंटे में चारों के शव निकाल लिए। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कुराबड़ थाना क्षेत्र के बेमला गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए सुरों का गुड़ा निवासी राजू(15) पुत्र नानजी, तारा (13) पुत्री नानजी, पार्वती (15) पुत्री धन्ना और भूरी(20) पुत्री शंकरलाल की मौत हो गई। बकरियां चराने के दौरान चारों एनीकट पर नहाने लगे और गहरे पानी में जाने पर डूब गए।
