राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कंगना रानौत के किसान आंदोलन पर दिए गए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर अब पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने कंगना पर विवादित बयान दिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि कंगना रनोट को रेप का बहुत तजुर्बा है, उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है? मान गुरुवार को करनाल आए हुए थे। जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने पूर्व सांसद को समन भेजा है साथ ही पांच दिनों में माफी के साथ स्पष्टीकरण का भी आदेश दिया है। बता दे कि बीते दिनों कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में रेप किए गए। उसे लेकर मान का यह बयान माना जा रहा है।
