राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 14 अक्टूबर को बीकानेर में कई वीआईपी पहुंचेगे। जिनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम को भी जारी कर दिया गया है। बीकानेर आने वाले इन नेताओं में पूर्व सीएम,चार सांसद और कई नेता भी शामिल है। 14 अक्टूबर को दो बजकर दस मिनट पर प्राइवेट प्लेन से बीकानेर एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हरियाणा केे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आएंगे। भूपेन्द्र हुड्डा के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा,जयप्रकाश,सतपाल ब्रहचारी,वरूण चौधरी भी शामिल है। वहीं हरियाणा के वर्किंग अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार भी बीकानेर आएंगे। सभी नेता दिग्गज नेता किसान केसरी रामेश्वर डूडी के घर संवेदना प्रकट करने जाएंगे। जहां पर परिजनों से मुलाकात के बाद करीब सवा तीन बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और जयपुर जाएंगे।
