हेलीकॉप्टर से संतो पर होगी पुष्पवर्षा,बीकानेर के हजारों लोग बनेंगे साक्षी,तैयारियां शुरू

बीकानेर 22 से 28 फरवरी को होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी को बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक होगा पुज्य दीदी मां राममंदिर आंदोलन और वात्सल्य ग्राम के पिछे भारत और विदेश में प्रसिद्ध है सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी को इस प्रकार होगा कार्यक्रम 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे जुनागढ़ से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा निकलेगी जिसका जगह जगह स्वागत किया जायेगा।

 

कार्यक्रम को लेकर बीकानेर की जनता उत्साहित हैं 22 फरवरी दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसका आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण होगा पुज्या दिदी मां साध्वी ऋतंभरा जी शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक आम जन से मुलाकात कर आशीर्वाद प्रदान करेगी श्रीमद् भागवत कथा मैं रोज पुजा अर्चना के साथ वाचन इसके साथ ही श्री जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ 22 फरवरी से यज्ञाचार्य पंडित सिद्धार्थ पुरोहित के सानिध्य में 101 पंडितों द्वारा सुबह 8.30 से 12.15 बजे तक होगा

इसके साथ ही 24 फरवरी शाम को श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधुर शेखर भारती जी महाराज मेंगलोर से जयपुर एयरपोर्ट आयेंगे और जयपुर सड़क मार्ग से बीकानेर आगमन होगा जिनका साधु संतों मंडलेश्वर महामंडलेश्वर और बीकानेर के नागरिकों द्वारा स्वागत किया जायेगा शंकराचार्य भगवान 25 फरवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक पुजा पाठ 9 से 10 बजे तक दिक्षा समारोह 12 बजे से शंकराचार्य दर्शन संवाद कार्यक्रम रहेगा कार्यक्रम होगा इसके साथ ही 25 फरवरी को पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान रेल मार्ग से बीकानेर आयेंगे

 

इसके साथ शाम 4 बजे जुनागढ़ से केम रोड, कोटगेट होते हुए दोनों शंकराचार्य जी भगवान का नगर भ्रमण होगा जिसमें बीकानेर की जनता दर्शन कर सकती है 26 को भी यही कार्यक्रम रहेगा शाम चार बजे धर्म सभा होगी 27 फरवरी को सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा निर्माण धीन गौशाला का शुभारंभ सुबह 11 बजे किया जाएगा और उसके बाद वात्सल्य ग्राम दिदी मां साध्वी ऋतंभरा जी को समर्पित 1 बीघा जमीन पर वृद्ध आश्रम और शंकराचार्य भगवान को समर्पित गुरूकुल का भुमि पुजन होगा 28 फरवरी को देशनोक करणी माता दर्शन ब्रह्मलीन संत श्री दुलालाराम जी फलसा सिलवा मुलवास नरसी कुलरिया जी के यहां चरण पादुका पूजन धर्म सभा और प्रसाद ग्रहण कर शंकराचार्य भगवान आगे सड़क मार्ग से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे

 

सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी इस कार्यक्रम को लेकर समिति के कार्यकाल में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दिनांक 23/11/2025 से कथा में यजमान बनने, यज्ञ शाला में बैठने, जगद्गुरु शंकराचार्य जी भगवान को घर बुलाकर चरण पादुका पूजन करने दिक्षा लेने को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा आप कार्यालय जाकर बुकिंग करवा सकते हैं उक्त कार्यक्रम इस बार रेलवे ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए 8209571121 नंबर पर संपर्क कर भी कार्यक्रम की जानकारी ले सकते हैं सनातन धर्म रक्षा समिति के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष अनिल सोनी झुमर सा ,एडवोकेट विवेक शर्मा, लक्ष्मी नारायण सुथार, भुवनेश नागल, प्रहलाद सिंह मार्शल, गोपाल भादाणी, विमल बिनावरा संजय सिंह, सीताराम कच्छावा, ज्ञान चंद सोनी , योगेश पुरोहित सहित अनेक सनातन धर्म रक्षा समिति के सदस्य और पदाधिकारी कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारी दे रहे हैं और इस कार्यक्रम को लेकर गांव स्तर तक टीमें बनाकर जिम्मेदारियां दी जा रही है इसके साथ ही इस कार्यक्रम में करीब 3 से 6 हजार श्रद्धालु भारत के अलग अलग जगह से आयेंगे इसके साथ ही संत महात्मा मंडलेश्वर महामंडलेश्वर आचार्य भी इस कार्यक्रम में आयेंगे जिनके रुकने के लिए 5 धर्मशाला 6 भवन 5 होटल बुकिंग की गई है साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास भी टेंट सिटी बनाकर रुकने की और भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जायेगी इस कार्यक्रम को बीकानेर की पावन धरा पर भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!