राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। घर में घुसकर आग लगा देने का मामला सामने आया है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के कवलीसर में 23 जनवरी की रात की है। इस सम्बंध में भ्भयाउ ढाणी कंवलीसर निवासी भंवरसिंह ने भ्याउ कंवलीसर निवासी किशन सिंह, धपु कंवर, उम्मेद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई की बकरी व अन्य पशु आरोपियों के खेत में घुस गये। जिस पर आरोपियों ने उसे धमकी दी कि तुम्हे व तुम्हारे पशुओं को जिंदा जला देंगे। परिवादी का आरोप है कि उसी रात को आरोपियों द्वारा उसके व उसके भाई के घर में रात में आग लगा दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
