You are currently viewing इस कॉलोनी में युवक पर फायरिंग,पीबीएम पहुंची एसपी गौतम

इस कॉलोनी में युवक पर फायरिंग,पीबीएम पहुंची एसपी गौतम

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फायरिंग की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के अम्बेड़कर कॉलोनी की है। जहां पर आपसी रंजिश के चलते यह फायरिंग हुई है। सूचना मिली है कि एक युवक को गोली लगी है। घायल की पहचान चेतन तेज़ी के रूप में हुई है। जिसको पीबीएम ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पीबीएम हॉस्पीटल पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ हिमांशु शर्मा, एएसआई ओमप्रकाश यादव जाब्ते के साथ पहुँचे। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाने जुटी है ।