You are currently viewing पाकिस्तान है की मानता नहीं,अलग-अलग क्षेत्रों में फिर फायरिंग और ड्रोन अटैक का प्रयास

पाकिस्तान है की मानता नहीं,अलग-अलग क्षेत्रों में फिर फायरिंग और ड्रोन अटैक का प्रयास

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज शनिवार को शाम को पांच बजे सीजफायर का एलान किया गया। जिसके बाद कुछ घंटो के लिए दोनो देशों के बीच हमले बंद कर दिए गए। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव ने बयान जारी किए लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रही है। रात होने के साथ ही एक बार फिर सीजफायर के उल्लघन की खबरें निकलकर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग की जा रही है। वहीं अन्य इलाकों में भी ड्रोन हमले को लेकर खबरें निकल सामने आ रही है। जिसके बाद फिर से सेना एक्टिव हो गयी है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।