राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर-श्रीकरणपुर मार्ग की है। जहां पर देर रात को कार और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर सहित 2 लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं कार सवार लोगों को भी चोट आई। जानकारी के अनुसार सड़क हादसा श्रीकरणपुर-पदमपुर सड़क मार्ग पर डेलवां 8 एनएन के पास हुआ। जहां आगे चल रहे ट्रैक्टर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का पीछे का टायर व हिस्सा टूटकर अलग हो गया। हादसे में सात लोग घायल हो गए है। जिसमें ट्रेैक्टर सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से घटना स्थल से हटाकर आवागमन सुचारू करवाया।
