Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मजदूरी करने पहुंचे व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रोही बेलासर में 15 अक्टूबर की रात को 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मध्यप्रदेश के रहने वाले सुरेन्द्र आदिवासी ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि में अपने पापा के साथ बेलासर में मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। जहां पर अचानक से उसके पिता राकेश की तबीयत खराब हो गयी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






