You are currently viewing फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम,फोन आते ही आ जाएगा असली नाम,पढ़ें खबर

फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम,फोन आते ही आ जाएगा असली नाम,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टेलीकॉम विभाग ने एयरटेल, बीएसएनएल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कॉलर आईडी नेम प्रेजेंटेशन सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करें। इस सेवा से यूजर्स को कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम आसानी से दिखाई देगा। इन कंपनियों द्वारा पिछले साल से इस फीचर का परीक्षण किया जा रहा है। टेलीकॉम विभाग चाहता है कि इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को धोखाधड़ी वाले कॉल का शिकार होने से बचाया जा सके।

ईटी टेलीकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम विभाग ने पिछले हफ्ते टेलीकॉम कंपनियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने बताया कि अभी इस टेक्नोलॉडी की टेस्टिंग की जा रहा है। केवल स्मार्टफोन यूजर्स को इस सेवा का फायदा मिलेगा, 2जी फोन वाले लोगों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। जब यह सेवा शुरू हो जाएगी, तो कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम आपके फोन पर दिखाई देगा। इससे धोखाधड़ी करने वाले लोगों के लिए लोगों को धोखा देना मुश्किल हो जाएगा।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिफारिशें की हैं। इन सिफारिशों में कहा गया है कि कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम उसके सिम कार्ड के केवाईसी दस्तावेज़ों में दर्ज नाम के अनुसार दिखाई देगा। जब यह सेवा शुरू हो जाएगी, तो आपको कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाई देगा, जैसा कि उसने सिम कार्ड लेते समय अपने दस्तावेज़ों में दिया था। इससे असली कॉल और फर्जी कॉल को पहचानना आसान हो जाएगा।