राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपों के पर्व दीपोत्सव पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर का प्रांगण भव्य और खुबसुरत दिखाई दे रहा है। पुरे प्रांगण को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
मंदिर के अंदर भी विशेष सजावट की गयी है। जिसके चलते आने वाला हर भक्त इस रोशनी और सजावट को देखते ही चेहर पर रौनक आ जाती है।
दर्शन करने पहुंचा हर भक्त नगर सेठ के प्रांगण की इस भव्य रोशनी और सजावट को अपने कैमरें में कैद करता दिखा। नगर सेठ नित्यकर्म से आने वाले भक्तों में चाहे युवतियां हो या फिर युवक,महिलाएं हो या फिर बुजुर्ग। हर कोई अपने सेठ सांवरे को निहारता दिखा।
नित्यकर्म से आने वाले भक्तों ने बताया कि वाकय खुबसुरत ऐसी है कि मन ही नहीं कर रहा है कि घर चले जाएं। वहीं एक कुर्सी पर दो युवक बैठे आपस में बात करते दिखें कि क्या बात है आज तो आंनद आ ग्यो,वहीं युवतियां और महिलाएं भी रोशन को देखकर गुफ्तगू करती दिखी और खुबसूरत नजारें को कैमरें में कैद करती दिखी। नगर सेठ मंदिर में ठाकुर जी को भी विभिन्न तरह से सजाया गया। भजन कीर्तन के साथ रंग बिरंगी सजावट और भी खुबसूरत लग रही थी।
Leave a Comment