HTML tutorial


]

अब आप कर पाएंगे व्हाट्सअप की तरह ईमेल को भी एडिट,जाने कैसे




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बदलती दुनिया में जीमेल के बिना कुछ भी संभव सा नहीं लगता है। ऐसे में अब जीमेल ने भी अपने फीचर में कुछ बदलाव किए है। जिसके बाद यूजर को खासी राहत मिलेगी। टेक कंपनी गूगल ने आज अपनी ईमेल सर्विस जीमेल में नया एआई फीचर जोड़ा है। कंपनी ने हेल्प मी राइट नाम के इस टूल को अपडेट कर दिया है। इसमें अब जेमिनी एआई की मदद से यूजर्स अब आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे। जीमेल में हेल्प मी राइट फीचर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के साथ-साथ मैसेज को छोटा या बड़ा करने के सुझाव भी देता है। इससे बातचीत की गुणवत्ता और प्रभावी होती है। यह नया टूल गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और वर्कस्पेस जेमिनी ऐड-ऑन वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!