राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में अवाड़ा सोलर पॉवर प्रा.लि. के एक्जुकेटीव अनिल भट्ट ने सुरेश,राधेश्याम,बाबुलाल,मुन्नीराम व 6-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुड़सर में 13 अगस्त की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने एकराय होकर उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरेापित ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
