इस तारीख से होगा स्कूली बच्चों का शीतकालीन अवकाश-education news

education news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आगामी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिसंबर माह के शैक्षिक कैलेंडर में इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि दिसंबर में कुल 21 दिन स्कूल संचालित होंगे। 25 दिसंबर से पहले रविवार को छोड़कर कोई अवकाश नहीं रहेगा।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर के 31 दिनों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा।

 

इससे पहले आमतौर पर 31 दिसंबर तक ही छुट्टियां रहती थीं, लेकिन पिछले वर्ष अत्यधिक सर्दी के हालात को देखते हुए इस अवधि को बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया गया था। अक्सर कलेक्टर आदेशों के अनुसार भी छुट्टियों में बदलाव करना पड़ता है।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर अशोक शर्मा के अनुसार 15 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू होने संबंधी कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार, शीतकालीन छुट्टियां 25 दिसंबर से ही लागू होंगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!