राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा के मंदिर में अश्लील हरकतों को लेकर अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दो टूक कहा कि सुधर जाओ अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। चित्तौडग़ढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर और महिला टीचर के अश्लील वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है। दिलावर ने कहा- शिक्षा के मंदिर में अगर कोई इस तरह की हरकत करेगा, तो उसे बर्खास्त करेंगे। जो इस तरह की अश्लील हरकत करते हैं, वह अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो उनके बेटा-बेटी और वह सब भूखे मरेंगे।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- चित्तौडग़ढ़ के सरकारी स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले दोनों कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में दिलावर ने यह बात कही।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment