राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। होटल के टॉयलेट में ड्राइवर का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां पर टॉयलेट में ड्राइवर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार छीगनलाल श्रीनगर से प्लाईवुड लेकर जयपुर के कालाडेरा जा रहा था। रास्ते में दोपहर के समय वह ट्रक के पाल की रस्सी खींच रहा था। इस दौरान वह नीचे गिर गया। इसके बाद वह मेगा हाईवे पर स्थित एक होटल में फ्रेश होने गया, जहां टॉयलेट में उसकी मौत हो गई। होटल में शव मिलने की सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जालान अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के बड़े भाई गोविन्दराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।