Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिनदहाड़े डॉक्टर की गाड़ी को रोककर मारपीट करने और मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में भीनासर निवासी डॉ. हेमंत सेखानी जैन पुत्र बसंत सेखानी ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान जयपुर रोड़ आकााशवााणी के सामने अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और जबरन गाड़ी से बाहर निकाला। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।