delhi blast राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश में हाई अलर्ट घोषित किया है। गृह मंत्रालय पल-पल की अपडेट ले रहा है। इसी के चलते राजस्थान में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हाई अलर्ट के बाद भीड़भाड वाले जगहों पर पुलिस और एजेंंसिया सघन तलाशी कर रही है। जानकारी के अनुसार अलर्ट के बाद सभी एजेंसियां अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई हैं। पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि जगहों पर चेकिंग की जा रही है।


पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों निगरानी में जुटे हैं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम और एटीएस को कॉन्टैक्ट कर सूचना दे सकते हैं। उधर, डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी है।
निर्देश दिए हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी किसी भी तरह की भ्रामक या गलत सूचना का तुरंत खंडन करने हेतु अलर्ट किया जाए। संदिग्ध वस्तुएं व संदिग्ध वाहनों को लेकर निगरानी रखने और आवश्यक जांच करने को कहा गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
बता दे कि देर शाम को दिल्ली में लाल किले के पास चलती कार में ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आग लग गयी। अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक इस ब्लास्ट में 8 की मौत हो चुकी है। वहीं 24 लोग घायल हुए है।



