You are currently viewing आर्मी एरिया में तैनात जवान की मौत

आर्मी एरिया में तैनात जवान की मौत

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। आर्मी एरिया में तैनात जवान की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मृतक के बड़े भाई अमीनगढ़ कर्नाटक के रहने वाले यल्लप्प बैलकुर ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई मंजूनाथ बैलकुरा जो कि बीकानेर आर्मी एरिया में 27 एडी एमएसएल रेजीमेंट मं नायक के पद पर था। अचानक उसके सीने में दर्द हुआ तो आर्मी अस्पताल मेंं भर्ती करवाया गया। जहां पर हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।