राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। सड़क किनारे खड़े ट्रक में शव मिलने की खबर सामने आई है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र की है। जहाँ मिला है। माना जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर वो ट्रक को रेस्ट एरिया में खड़ा करके आराम करने लगा। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। टोल गाड़ी ने टैंकर को खड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो अंदर एक शव मिला। हालांकि मौत के पुख्ता कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रक पर लिखे मोबाइल नम्बर पर कॉल किया। परिजनों के आने के बाद ही पहचान हो पाएगी। शनिवार तक ही परिजन लूणकरनसर पहुंचेंगे, इसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के अनुसार टेंकर गुजरात से तेल भर पंजाब की तरफ जा रहा था।