राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। क़रीब एक महीने पूर्व हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए पैसे वापस रिफ़ंड करवा दिए है।
शिकायत मिलने पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त फ्रोड मे प्रयुक्त खातों को ब्लोक करवाया। 08.08.2024 को पीडित अमर मोदी के खाते मे रिफण्ड करवाया। जब पीड़ित के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीडित अमर मोदी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस को धन्यवाद दिया ।
बता दें कि 14 जुलाई को अमर मोदी निवासी बडा बाजार लक्ष्मीनाथ के मन्दिर के पास बीकानेर ने साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल को कॉल करके बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन मेरे फोन पर लिंक भेजकर हैक कर लिया और मेरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कुल 30,000 रूपये का फ्रोड कर लिया है।
Leave a Comment