राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होती दुनिया में लगताार साइबर ठगी भी बढ़ रही है। कभी ओटीपी से तो कभी किसी ऐप के जरिये साइबर ठग मिनटों में खातों से पैसे उड़ा रहें हैं लेकिन आज ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बाद हर कोई चिङ्क्षतत है कि बिना ओटीपी,पासवर्ड के भी खाते से पैसे पार हो सकते है। नोखा पुलिस थाने में वार्ड नम्बर 3 रोड़ा के रहने वाले सुरजाराम पुत्र नारायणराम ब्रहमण ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 अगस्त को एसबीआई बैंक की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने बिना ओटीपी,पासवर्ड के ही उसके खाते को हैक कर लिया और खाते में से 98 हजार रूपए पार कर लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
