cyber crime
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पार्सल कैंसिल हो जान पर डिजीटल अरेस्ट कर 15 लाख रूपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने बीकानेर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला नारनौल से जुड़ा है। जहां पर पार्सल कैंसिल हो जाने पर डिजीटल अरेस्ट कर 15 लाख रूपए ठगी की गयी। नारनौल के ढाणी किरारोद अफगान निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 10 अगस्त 2024 को उसे पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उसका एक पार्सल कैंसिल हुआ है। जब उसने ने इस बारे में पूछा तो दूसरे व्यक्ति ने फोन पर आकर कहा कि उसकी आधार आईडी का इस्तेमाल कर कोई पार्सल बाहर भेजा गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और ड्रग्स मिले हैं।


इसके बाद शिकायतकर्ता की वीडियो कॉल पर एक फर्जी पुलिस अधिकारी से बात कराई गई। उसने बैंक डिटेल मांगी और एफडी की ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराने के बहाने बैंक खाता से जुड़ी जानकारी हासिल कर ली। 12 अगस्त को शिकायतकर्ता को फिर कॉल कर 15 लाख रुपए की आरटीजीएस ट्रांजैक्शन करने को कहा गया, ताकि एफडी की वेरिफिकेशन हो सके और पैसे तुरंत वापस कर दिए जाएं। शिकायतकर्ता ने विश्वास कर 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन पैसे वापस नहीं आए और कॉल करने वालों का नंबर भी बंद हो गया।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में जुटी टीम ने संबंधित रिकॉर्ड खंगाला और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर राजस्थान के बीकानेर जिले के खुशहाल भाटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



