HTML tutorial

दो जगह गौवंश के साथ क्रूरता,कठोर कारवाई की माँग




राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। रविवार को बीकानेर में दो जगह पर पशुओं के साथ कुरता की खबर सामने आयी। जिसके बाद गौ भक्तो ने श्री वन्दे गौ मातरम् मंच के बैनर तले ज्ञापन सौंप कर कठोर कार्यवाही की माँग की है। अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया गंगाशहर घडसीसर में गाय माता के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो साथ ही छतरगढ़ में गौवंश की हत्या करने वालो के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जावे। गौ भक्तों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा और रोष प्रकट किया एसपी गौतम ने हमें आश्वासन दिया जो भी अपराधी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ज्विक्रम सिंह रावत,हरि सिंह रायसर,एडवोकेट विनोद शर्मा,हेमंत वर्मा,किशन सारस्वत राजवीर मारु,हेमंत बजाज,कमलजीत कौर,किरण शर्मा,
किशन पारीक, मुकुंद प्रजापत, अशोक कुमार, राहुल कुमार, विष्णु आचार्य आदि गौभक्त मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!