Crime News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर के नाम से लगातार फिरौती के धमकी भरे कॉल आ रहे है। एजेंसियां जांच में जुटी है कि क्या सच में गैंगस्टर द्वारा फिरौती मांगी जा रही है या फिर उनके नाम से कोई फिरौती के लिए फेक कॉल कर रहा है। ऐसी ही खबर सीकर से सामने आयी है। जहां पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव व खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फोन पर फिरौती के लिए धमकी दी है।


डेढ़ महीने में दूसरी बार विदेशी नंबरों से वॉट्एसप कॉल कर व मैसेज कर पूनिया को धमकी दी है। पहली बार धमकी के बाद से पुलिस ने उसे सुरक्षा दे रखी है। इस संबंध में पूनिया ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। परिवादी ने शिकायत दी कि 19 नवंबर की शाम 6.41 पर रोहित गोदारा ने उन्हें फिरौती के लिए वॉट्सएप पर कॉल किया। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि फिरौती की रकम नहीं बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



