Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यापारी को हनीट्रेप का शिकार बनाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीकानेर की युवती सहित तीन को गिरफ्तार किया है। मामला नागौर से जुड़ा है। जहां पर व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 24 घंट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


इस सम्बंध में नागौर निवासी व हैदराबाद प्रवासी एक व्यापारी ने बताया कि वह हैदराबाद में मिठाई की दुकान चलाता है। वो करीब 2 महीने पहले नागौर आया था। उसके रिश्तेदार हरेंद्र निवासी अतुसर बास ने शहर घुमाने के बहाने दोस्त महेंद्र भाटी के किराये के कमरे पर ले गया। व्यापारी का आरोप है कि वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। करीब 20-25 दिन बाद महेंद्र और एक लड़की ने उन्हें कॉल कर एक अश्लील वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी दी।
व्यापारी ने अपनी सामाजिक छवि खराब होने के डर से अलग-अलग समय पर हरेंद्र, महेंद्र और लड़की को लगभग 4 लाख रुपए दे दिए। अब तीनों आरोपी पीडि़त को लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज करके 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं व्यापारी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले ही 4 लाख रुपए वसूल लिए हैं, और अब 50 लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में हरेंद्र कुमार, महेंद्र भाटी और बीकानेर निवासी युवती आरती शर्मा को गिरफ्तार किया है।






