You are currently viewing निगम का ट्रेक्टर टकराया ट्रेन के इंजन से,टला बड़ा हादसा,देखें फोटो

निगम का ट्रेक्टर टकराया ट्रेन के इंजन से,टला बड़ा हादसा,देखें फोटो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। निगम के ट्रेक्टर के ट्रेन के इंजन से टकराने की खबर सामने आयी है। घटना रामपुरा बस्ती क्षेत्र की है। जहां पर रेलवे फाटक के नहीं होने के चलते आज हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक नहीं होने के कारण आज निगम का ट्रेक्टर ट्रेन के इंजन से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। इस सम्बंध में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि रेलवे का फाटक नहीं होने के आज बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ग़नीमत रही की हादसा टल गया। मेड़तिया ने मांग की है कि रेल प्रशासन इस और ध्यान दे अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मेड़तिया ने कहा कि रेलवे प्रशासन इसकी जांच करवाए और जो भी जिम्मेवार हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जावे। मेड़तिया ने कहा की रेलवे का ये फाटक दुर्घटना को न्यौता दे रहा है।