You are currently viewing गणगौर पूजन के दौरान कांग्रेस की महिला नेत्री झुलसी-gangour festival

गणगौर पूजन के दौरान कांग्रेस की महिला नेत्री झुलसी-gangour festival

gangour festival राजस्थान फस्र्ट न्यूज,नेटवर्क। गण्गौर पूजन के दौरान कांग्रेस की महिला नेत्री के झुलस जाने की खबर सामने आयी है। घटना उदयपुर की है। जहां पर महिला नेत्री और पूर्व मंत्री गिरीजा व्यास घर में गणगौर पूजन कर रही थी। इसी दौरान चुन्नी में आग लग गयी। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद व्यास को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गणगौर की पूजा करने के बाद नीचे जल रहे दीपक से चुन्नी ने आग पकड़ ली। सभी लोग अपने-अपने कामों में लग गए थे। इसके बाद तुरंत और मेरे पति और घर में काम करने वाला बसंत उन्हें अस्पताल लेकर गए।