HTML tutorial

तालाब में चार बच्चियों के डूबने का मामला: दो परिवारों ने खोई बेटियां




राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। नोखा के रानेाराव तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो जाने की खबर से सनसनी फैल गयी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी सामने आयी है कि लगातार बारिश के चलते तालाब में पानी भर गया था। जिसका अंदाजा बालिकाओं को नहीं था और पानी के लिए तालाब के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी।

 

आसपास के मौजूद अन्य बालिकाओं ने उसे बचाने का प्रयाया किया लेकिन वो भी डूब गई। जानकारी के अनुसार चारों बालिकाए बिहार की रहने वाली है और उनके परिवार यहां पर मजदूरी के लिए आया हुआ था। मृतकों में शामिल चार बालिकाओं में दो परिवारों की दो-दो बेटियां थी। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पलिका अध्यक्ष नारायण झंवर भी पहुंचे है। चारों की उम्र 10 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।
मृतक लड़किया दो सगे परिवार की बहनें है। जिनमें सोनम उम्र 6 साल, शिवानी उम्र 10 साल पुत्री रमेश बिहारी,मुस्कान उम्र 10 साल, चांदनी उम्र 12 साल पुत्री सुरेंद्र बिहारी,10 लड़किया पानी लेने गई थी तालाब पर शामिल है।

तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

error: Content is protected !!