राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 33 केवी लाइन के नीचे झुलसे हुए युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र के आबड़सर रोही की है। जहां पर 33 केवी लाइन के नीचे झुलसे हुए युवक का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक का शव झुलसा हुआ है। जिसके चलते शिनाख्त नहीं हो पायी है। युवक के हाथ पर टैटू बना हुआ है। आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। मृतक ने लाल कलर की टी शर्ट पहन रखी है। जिसकी उम्र भी करीब 27 से 30 साल के बीच है।
