राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लूणकरणसर में प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बीते दिनों लूणकरणसर के लोगों ने प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एक बार ऐसे ही आरोप भाजपा नेता ने लगाए है। भाजपा नेता कोजूराम सारस्वत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। आईटी संयोजक कोजूराम सारस्वत ने अपने टूट रहे घर का वीडियो शेयर करते हुए कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सहित सीएम,पीएम को टैग करते हुए लिखा- आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा। मामला बीकानेर पंचायत समिति के गांव राजेरा का बुधवार दोपहर का है। इस कार्रवाई में राजेरा गांव के 80 घर तोड़े गए हैं।
राजेरा के निवासी तथा भाजपा के सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, केंद्रीय मंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग से मुलाकात कर सड़क को गांव से बाईपास निकालने का आग्रह भी किया है। बाईपास में एक ओर ग्रामीणों को नुकसान से राहत मिलती हैं वहीं विभाग को भी एक किमी लंबाई में सड़क का कम निर्माण करना होता। ग्रामीणों की यह आवाज स्थानीय से प्रदेश स्तर तक पहुंचाने के बाद भी विद्वेषता वाली कारवाही से ग्रामीण आक्रोशित है।
हाल ही में ग्राम पंचायत ने इसके दायरे में आने वाले छ सात दर्जन घरों को अतिक्रमण करार देते हुए तीन दिन में जवाब देने के नोटिस जारी किए थे लेकिन इसकी अवधि पूरी होने से पहले ही विकास अधिकारी बीकानेर ने आज जेसीबी चलाकर पट्टेशुदा घरों में विध्वंसक कारवाही कर डाली।
ग्रामीणों ने अपने दशकों पुराने पट्टे एवं पीढिय़ों से बने मकान दिखाते हुए अवगत भी करवाया था कि हम लोग अतिक्रमी नहीं बल्कि अधिकृत स्वामित्व वाले है। पंचायत द्वारा काटी गई बीस फुट की गली में कोई कब्जा हो तो भले ही गिरा दें लेकिन इनकी एक भी नहीं सुनी गई। कुछ लोगों ने नोटिसों के ज़बाब में संपूर्ण दस्तावेज सहित उचित जवाब भी प्रस्तुत किया है लेकिन कानून से परे जाकर आज तोडफ़ोड़ कर दी गई है।
Leave a Comment