चुनावों को लेकर हुआ मंथन,एकजुट होकर मतदान की अपील,17 को होने है चुनाव

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट की बैठक रविवार को श्री महर्षि गौतम भवन रोड़ा रोड़ नोखा में आगामी होने वाले चुनाव को लेकर आयोजित हुई। पुखराज सांखी ने बताया की इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी सावरमल शर्मा ने नोखा के ट्रस्टियो के साथ चर्चा की और आगामी 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में एकजूट होकर मतदान करने की अपील की। शर्मा ने विश्वास दिलाया की इस ट्रस्ट को ऊपर स्तर तक ले जाउगा और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थी को शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऋण दिलाऊंगा। इस दौरान मीटिंग में जुगल उपाध्याय नालिया,बीकानेर,विजय पाईवाल बीकानेर,मोहनलाल पंचारिया,माणकचंद पंचारिया,ब्रजकिशोर जोशी,प्रमोद पंचारिया,राधेश्याम सुरावत,भंवरलाल सुरावत,किशनलाल पंचारिया,कैलाश कठातला, मदनलाल उपाध्याय,कैलाश पंचारिया सहित कई ट्रस्टी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!