राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस टीम को देखकर गाड़ी भगाने का प्रयास करने और अंधेरा का फायदा उठाकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने करीब तीन माह बाद आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार 10 अगस्त को उड़सर फांटे के पास के गश्त के दौरान एक कैंपर खड़ी दिखाई दी।
पुलिस टीम को देख गाड़ी में मौजूद युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और भागने का प्रयास किया। इसी दौरान गाड़ी पलट गई। अंधेरा होने के चलते गाड़ी में मौजूद युवक मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ेने गाड़ी से अवैध डोडा जब्त कर मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए आज विजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
वहीं एक अन्य कार्रवाई महाजन पुलिस ने करते हुए इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बाड़मेर के रहने वाले गंगाराम को गिरफ्ता किया है। जो कि बड़ी मात्रा में शराब परिवहन करने के मामले में बीते करीब 11 सालों से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस टीम ने दो हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
Leave a Comment