HTML tutorial

निशुल्क शिविर में 84 लोगों के हड्डियों की हुई जांच





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सुदर्शना नगर में राजस्थान औषाधलय के तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बी-4 सती माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। निशुल्क शिविर मे डॉक्टर दीपिका शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा बड़े ही कौशल पूर्वक 84 लोगों की हड्डियों के कैल्शियम जांच, शूगर और बी.पी की जांच की गई एवं लोगों को पंचकर्म चिकित्सा योग और आहार द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के बारे मे बताया गया। इस दौरान बच्चों को स्वर्णप्राशन से होने वाले शारीरिक और मानसिक विकास के बारे मे बताया गया। शिविर को सफल बनाने में पं.घनश्याम दास भोजक,सत्ती माता मंदिर(ट्रस्टी) शान्ति लाल दस्साणी एंव अरुण कुमार सोलंकी,आशीष भोजक उपस्थित रहे। अन्त में सभी मौहल्ले वासियों ने डॉ. साहब व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!