Bollywood राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात को करीब 12 बजे के आसपास पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू कार एक ट्रक से टकरा गयी। जिससे सिद्धू की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रात के वक्त हरमन सिद्धू मानसा से अपने गांव ख्याला जा रहे थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मानसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। हरमन सिद्धू की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कुछ महीनों में एक के बाद एक कई पंजाबी कलाकारों की मौत हो गई है। इनमें राजवीर जवंदा, जसविंदर भल्ला भी शामिल हैं।





