Bjp News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई को लेकर निर्देश दिए है। निर्देर्शा के अनुसार 1 दिसंबर से मंत्री भाजपा के कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने और सरकार के स्तर पर पेडिंग कामों का निस्तारण करने के लिए प्रदेश बीजेपी कार्यालय में 1 दिसम्बर से मंत्रियों की जनसुनवाई शुरू होगी। एक सप्ताह में तीन दिन दो-दो मंत्री कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनेंगे।


भजनलाल सरकार बनने के साथ ही बीजेपी कार्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। इसके बाद तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मंत्रियों के बिना ही प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा जनसुनवाई शुरू करवा दी थी।
बाद में सत्ता व संगठन के बीच तालमेल नहीं होने की बात उठने लगी तो चार दिन बाद ही इस जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब रविवार को सीएमओ में आयोजित हुई अजमेर-बीकानेर संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने 1 दिसम्बर से बीजेपी कार्यालय में मंत्रियों द्वारा जनसुनवाई करने की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।



