राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाडे के तहत मना रही है। इसी कड़ी में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। भाजपा बीकानेर देहात के पूर्व जिला उपाध्यक्ष किशनाराम गोदारा की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। गोदारा ने बताया कि देश के प्रधानसेवक मोदी जी के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयेाजित किया गया। जिसमें अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर नौरंगदेसर के पास पौधारोपण किया गया। गोदारा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न किस्म के पौधे लगााए और उनके सरंक्षण का संकल्प लिया।








