राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा नेता के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसको लेकर भाजपा नेता ने अपने परिचितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश से दर्ज करवाया गया है। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है ।
भाजपा नेता विकास गुप्ता ने कोर्ट के माध्यम से जंक्शन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि ललिता और उनके पति रोहिताश से उनकी पहले से जान-पहचान थी। जनवरी 2017 में दंपती ने घरेलू जरूरतों का हवाला देते हुए विकास गुप्ता से 50 हजार रुपए उधार मांगे। गुप्ता ने मानवीय आधार पर चेक के जरिए यह राशि दे दी। दंपती ने तीन किश्तों में 18 हजार रुपए लौटा दिए, लेकिन शेष 32 हजार रुपए आज तक नहीं लौटाए।
विकास गुप्ता ने कई बार पैसों के लिए दंपती के घर जाने की कोशिश की। दंपती या तो घर पर नहीं मिलते या आर्थिक तंगी का हवाला देकर समय मांगते रहे। हाल ही में जब गुप्ता ने फिर पैसों की मांग की, तो दंपती ने राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया।उ पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।